बच्चों का मन पढ़ाई में न लगने के कारण बच्चों का पढ़ाई में मन न लगने पर अक्सर मां-बाप उन्हें डांट-फटकार लगाते हैं। जबकि उन्हें सबसे पहले इस बात की वजह का पता लगाना आवश्यक है। बच्चे के न पढ़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं (जैसे – बढ़ता वजन, अस्थमा या अन्य कोई बीमारी)। दिमाग तेज न होना। लर्निंग पावर का कमजोर होना। भावनात्मक समस्याएं (जैसे माता-पिता में झगड़े, किसी बात का डर)। घर का माहौल ठीक न होना। हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (यह बच्चों में होने वाला सामान्य मानसिक विकार है। इसमें बच्चे में एकाग्रता की कमी देखी जा सकती है)। मनोरोग संबंधी विकार (जैसे एंग्जायटी, डिप्रेशन)। थकान और नींद पूरी न होना पर्यावरणीय कारक (जैसे कमरे में पर्याप्त रोशनी या वेंटिलेशन न होना)। बच्चों का मन पढाई में लगाने के आसान 20 उपाय 1. बच्चे के प्रयास की सराहना करें यदि बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है, तो उसे डांटने की बजाय उसे समझाने की कोशिश करें। अगर वो कुछ गलती करे, तो उसे समझाएं। बच्चे को समय दें और उनके साथ बैठें व उनका होमवर्क कराने में उनकी मदद करें। बच...
धर्मसंसार. वास्तुऔरज्योतिष, हैल्थ,किशोरवस्था, धनप्राप्तिकेटोटके,