मालामाल, साल भर नहीं होगी पैसों की कमी, धनतेरस पर इस उपाय से हो जाएंगे धनतेरस से ही तीन दिन तक चलने वाला गोत्रिरात्र व्रत भी शुरू होता है. धनतेरस के दिन खरीददारी का अति विशिष्ट महत्व है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई चीज दिनों-दिन वृद्धि करती है. इस कारण इस दिन लोग सोना, चांदी, कपड़े, बर्तन आदि चीजों की खरीददारी भी करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के दिन ये 5 उपाय करने से घर में सुख समृद्धि और शांति आती है, पंचदेवों की पूजा : धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरि के साथ देवी मां लक्ष्मी, कुबेर, यम और भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है. इनकी पूजा मां लक्ष्मी अति प्रासन्न होती है और भक्त के घर में वास करती है. दीपदान जरूर करें : कहा जाता है कि धनतेरस के दिन यमराज के निमित्त जिस घर में दीपदान किया जाता है, वहां अकाल मृत्यु नहीं होती है. खरीदें धनिया : वैसे तो धन तेरस के दिन स्वर्ण खरीदने की प्रथा है. परन्तु यह संभव हो तो पीतल का बर्तन, पीली कौड़ियां और धनिया खरीद सकते हैं. कहा जाता है कि इस दिन धनिया...
धर्मसंसार. वास्तुऔरज्योतिष, हैल्थ,किशोरवस्था, धनप्राप्तिकेटोटके,