Skip to main content

Posts

Showing posts with the label धनप्राप्तिकेटोटके

Saree For Women इन पर अभी भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

धनतेरस पर इस उपाय से हो जाएंगे मालामाल, साल भर नहीं होगी पैसों की कमी,

मालामाल, साल भर नहीं होगी पैसों की कमी, धनतेरस पर इस उपाय से हो जाएंगे  धनतेरस से ही तीन दिन तक चलने वाला गोत्रिरात्र व्रत भी शुरू होता है. धनतेरस के दिन खरीददारी का अति विशिष्ट महत्व है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई चीज दिनों-दिन वृद्धि करती है. इस कारण इस दिन लोग सोना, चांदी, कपड़े, बर्तन आदि चीजों की खरीददारी भी करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के दिन ये 5 उपाय करने से घर में सुख समृद्धि और शांति आती है,   पंचदेवों   की   पूजा :   धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरि के साथ देवी मां लक्ष्मी, कुबेर, यम और भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है. इनकी पूजा मां लक्ष्मी अति प्रासन्न होती है और भक्त के घर में वास करती है.   दीपदान   जरूर   करें :    कहा जाता है कि धनतेरस के दिन यमराज के निमित्त जिस घर में दीपदान किया जाता है, वहां अकाल मृत्यु नहीं होती है. खरीदें   धनिया  :  वैसे तो धन तेरस के दिन स्वर्ण खरीदने की प्रथा है. परन्तु यह संभव हो तो पीतल का बर्तन, पीली कौड़ियां और धनिया खरीद सकते हैं. कहा जाता है कि इस दिन धनिया...

घर में चूहे-छछूंदर का रहना शुभ -अशुभ

घर में चूहे-छछूंदर का रहना शुभ -अशुभ  ढेर सारे चूहों का दिखना अशुभ  अधिकतर घरों में काले चूहे अक्‍सर दिखते रहते हैं. काले चूहों का सीमित संख्‍या में दिखना सामान्‍य बात है लेकिन अचानक घर में काले चूहों की संख्‍या बेतहाशा बढ़ जाए तो यह खतरे की बात है. चूहों की संख्‍या में अचानक हुई बढ़ोतरी किसी बड़े नुकसान का संकेत देती है. लिहाजा चूहों की संख्‍या को कंट्रोल करने के लिए भी उपाय करें और नुकसान को लेकर सतर्क रहें. ज्‍यादा चूहे घर में निगेटिविटी भी लाते हैं.  छछूंदर का होना लक्ष्‍मी का वास छछूंदर का घर में होना बहुत शुभ होता है. वास्‍तु और ज्‍योतिष के मुताबिक जिस घर में छछूंदर रहती है वहां मां लक्ष्‍मी का वास होता है. इतना ही नहीं जहां छछूंदर होती है वहां चूहे-सांप, कीड़े-मकोड़े और अन्य तरह के जीव-जंतु नहीं होते हैं. छछूंदर घर के सारे बैक्टीरिया को खा जाती है. जाहिर है जहां सफाई रहेगी, वहां लक्ष्‍मी का वास होगा. लेकिन छछूंदर का थूक जहरीला होता है इसलिए इसका काटना बहुत नुकसानदेह होता है.  शुभ होते हैं छछूंदर से जुड़े ये संकेत   छछूंदर का घर में रहना तो शुभ होता ही है....

मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्न करें, दूर होंगे सभी संकट, जीवन में आएंगी खुशहाली ,

मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्न करें, दूर होंगे सभी संकट, जीवन में आएंगी खुशहाली , हनुमान जी के पास जीवन के हर संकट का समाधान है. मान्यता है कि इस धरती पर ऐसा दुख नहीं जिसको खत्म करने में हनुमानजी असमर्थ हों. मंगलवार का दिन भगवान हनुमानजी का होता है. मंगलवार के दिन को अत्यंत शुभ और मंगलकारी माना जाता है. इस दिन हनुमानजी अपने भक्तों की हर प्रार्थना को सुनते हैं. मंगलवार को हनुमान जी की कृपा पाने के लिए ये विशेष उपाय करने चाहिए. हनुमान जी की कृपा से आपका बुरा समय देखते-देखते खत्म हो जाएगा. मंगलवार को शाम के समय हनुमान मंदिर जाना चाहिए. मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाकर उसके सामने हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए. राम भक्त हनुमान जी को खुश करने का यह बहुत ही कारगर उपाय माना जाता है. मंगलवार के दिन हनुमान यंत्र की स्थापना करना बहुत शुभ माना गया है.  हनुमान यंत्र की स्थापना के बाद रोज इसकी पूजा करनी चाहिए. आपकी परेशानियां शीघ्र दूर हो जाएंगीं. यदि आप चाहते हैं कि आपके पास धन की कभी कमी न हो तो ये उपाय अपनाएं. मंगलवार को सुबह स्नान करने के बाद बरगद के पेड़ का एक पत्ता तोड़ें...

इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं तुलसी का पौधा, जानिए कौन सी दिशा में होना चाहिए?

तुलसी का पौधा इस दिशा में बुलकर भी ना लगाएं, जानिए कोनसी दिशा में होना चाहिए।   प्राचीन काल से ही घरों में तुलसी का पौधा लगाने की और हर दिन जल चढ़ाने की परंपरा चलती आ रही है. ग्रंथों में तुलसी के पौधे को लक्ष्मी का रूप बताया गया है. यानी जहां पर तुलसी का पौधा होता है, वहां माता लक्ष्मी का वास होता है. इसे ज्यादातर घर के आंगन में लगाया जाता है. घर के आंगन में तुलसी का पौधा होने से आपके घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है. तुलसी के पौधा घर में होने से आपको मानसिक शांति मिलती है और चित्त हमेशा प्रसन्न रहता है. इस दिशा में न रखें तुलसी का पौधा वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो ये लाभ पहुंचाने के बजाय नुकसान भी पहुंचा सकता है. तुलसी को इस दिशा में लगाना माना जाता है शुभ वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा घर के उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इन दिशाओं में तुलसी का पौधा लगाना घर में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करने वाला होता है. इसके अलावा आप ईशान कोण, यानी उत्तर-पूर्व की दिशा में भी तु...

पीढियों तक खत्म नहीं होगा, धन और सम्मान, घर के मुख्य दरवाजे के आगे पीछे कर लें ये टोटका,

आपके घर में सुख शांति की कमी हो, धन आवक नहीं हो पा रही हो, घर के सद्स्यों में एकता की कमी हो, नौकरी-व्यापार में परेशानी आ रही हो तो इस सरल से टोटके को अपने घर के मुख्य दरवाजे के आगे पीछे एक जरूर कर लें। इस वास्तु उपाय से घर में सुख शांति आने के साथ अपार धन की प्राप्ति होगी। घर के मुख्य दरवाजे के अंदर और बाहर की ओर गणेश जी की दो प्रतिमाएं इस तरह लगाएं कि उनकी पीठ एक दूसरे से जुड़ी रहे। ऐसा करने से घर की सभी तरह की बाधाएं दूर होने लगेगी।  घर के मुख्य द्वार के ईशान कोण में तुलसी का पौधा रखें। प्रतिदिन प्रातः काल उसमें जल अर्पित करें तथा सायंकाल घी या तिल के तेल का दीपक जलाकर 11 बार "ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का जप करने से अचानक घर में धन आवक में तेजी से वृद्धि होने लगती है। पूर्व या उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाकर उसकी नियमित पूजा करने से घर के सदस्यों में आत्मविश्वास और एकता बढ़ने लगती है। घर में यदि किसी भी प्रकार का वास्तु दोष है तो घर की छत पर तुलसी का पौधा गमले में लगायें, साथ ही ऐसा करने से घर में आकाशीय बिजली गिरने का भी भय नहीं रहता है। - घर के किसी भी प्रकार के वा...

27 साल बाद दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा पर रहेगा सूर्यग्रहण का साया,दीपावली पूजन का मुहूर्त

इस बार पांच के बजाय छह दिन का होगा दीपोत्सव, 27 साल बाद दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा पर रहेगा सूर्यग्रहण का साया, गोविंद देवजी मंदिर में खुलेंगे पट, होगा संकीर्तन, जयपुर में शाम 4.32 बजे दिखेगा सूर्यग्रहण, शाम 5.50 बजे होगा सूर्यास्त इस वर्ष के आखिरी सूर्य ग्रहण के कारण इस बार पांच दिवसीय दीपोत्सव छह दिवसीय होगा। चर्तुदशी युक्त अमावस्या में दिवाली का पर्व 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य पं.दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि 25 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा के दिन खंडग्रास सूर्यग्रहण रहेगा, भारत में ग्रहण की शुरूआत शाम 4.15 से 5.30 के मध्य होगी। ऐसा संयोग 27 साल बाद बना है। 25 अक्टूबर को सुबह 4.15 बजे से सूतक लग जाएगा। सूर्य ग्रहण का प्रभाव होने से गोवर्धन पूजा और अन्नकूट अगले दिन बुधवार को मनाया जाएगा। जयपुर में शाम 4.32 बजे सूर्यग्रहण प्रारंभ होगा, शाम 5.50 बजे सूर्यास्त होगा। यानि 52 प्रतिशत सूर्यग्रहण होने से शाम 5.33 बजे आधा बिंब 50 प्रतिशत ही चमकीला दिखेगा। सबसे पहले जम्मूकश्मीर में शाम 4.15 बजे ग्रहण दिखेगा। ग्रहण के समय होगा सूर्य अस्त बिड़ला तारामंडल के सहायक निदेशक संदीप भट...

दीपावली की रात करें ये टोटके और उपाय, तरक्की मिलने के साथ धन लाभ होने की है मान्यता

  रूठी हो क‍िस्‍मत तो ये टोटका है बड़ा काम का इसके अलावा दीपावली के दिन किसी भी मंदिर में झाड़ू का दान करें। यदि आपके घर के आसपास कहीं महालक्ष्मी का मंदिर हो तो वहां गुलाब की सुगंध वाली अगरबत्ती का दान करें। द‍िवाली के द‍िन क‍िसी भी युवा सुहागन स्त्री को घर पर भोजन-मिष्ठान्न करवाकर लाल वस्त्रादि भेंट करें। दिवाली  के दिन मां लक्ष्मी का पूजन कर हर कोई चाहता है कि उसके घर में सुख-समृद्धि बनी रहे. जीवन में कभी आर्थिक तंगी न आए और घर में शांति बनी रहे. हर कोई इसके लिए यथासंभव प्रयत्न करता है, लेकिन कई बार ये देखा जाता है कि कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी जीवन में सुख-शांति का अभाव रहता है और आर्थिक तंगी बनी रहती है. ऐसी स्थिति अगर आपके साथ भी बनती है कुछ छोटे-छोटे उपाय या टोटके करने से आपको परेशानियों से निजात मिल सकती है. इस दिवाली इन्हें एक बार आप आजमा कर देख सकते हैं. दिवाली महापर्व की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है. इस दिन अगर कोई जीवन में खुशहाली हासिल करने के टोटके करने से चूक जाए तो वह दिवाली के दिन भी इन टोटकों को आजमा सकता है. ये छोटे-छोटे उपाय करने में आसान हैं और यह जीव...

दीवाली पर धन वृद्धि के प्राचीन टोटके

  देवी लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के ल‍िए यूं तो ज्‍योत‍िष में कई उपाय बताये गए हैं। ज‍िनका प्रयोग कभी भी क‍िया जा सकता है। लेक‍िन धन वृद्धि के ल‍िए कुछ ऐसे ही प्राचीन टोटके हैं ज‍िन्‍हें केवल व‍िशेष अवसरों पर ही क‍िया जाता है। ऐसे ही कुछ हैं जो व‍िशेषतौर पर दीवाली के द‍िन ही क‍िये जाते हैं। मान्‍यता है क‍ि देवी लक्ष्‍मी इनसे अत्‍यंत प्रसन्‍न होती हैं और जातक को धन-धान्‍य का आशीर्वाद देती हैं। तो आइए दीवाली के द‍िन क‍िये जाने वाले इन प्राचीन टोटकों के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं कमलगट्टे की माला से जपें ये व‍िशेष मंत्र कहते हैं क‍ि अगर कोई व्‍यक्ति आर्थिक तंगहाली से जूझ रहा हो तो उसे दीवाली के द‍िन महालक्ष्मी के महामंत्र ‘ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊं महालक्ष्मयै नम:’ का कमलगट्टे की माला से कम से कम 108 बार जप करना चाह‍िए। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से जातक के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती। पीपल के पेड़ के नीचे करें ये व‍िशेष टोटका दीवाली अमावस्या के दिन पड़ती है। इसलिए इस दिन सुबह-सवेरे पीपल के पेड़ में जल जरूर दें। इससे शनि ग्रह संबं...

दीपावली पर धन प्राप्ति के टोटके,

  ज्योतिषी और टोटके की यह कला सदियों पुरानी है लेकिन आज के समय में कुछ लोग इस को अंधविश्वास मानते हैं | सबके अपनी अपनी सोच की बात है, कुछ बातें तो हमारे शास्त्रों में भी लिखी हुई हैं   1 मूल रूप से यह नया चंद्रमा देवी कालिका से जुड़ा हुआ है, इसीलिए उनकी पूजा भी महत्वपूर्ण है. इस दिन लक्ष्मी पूजा का भी महत्व है. कहा जाता है कि इसी दिन दोनों देवी का जन्म हुआ था. 2 दिवाली पर महालक्ष्मी की पूजा  में सात मुखी दीपक जलाएं और माता के सामने पीली कौडिय़ां रखें. इससे आप लक्ष्मी माता की कृपा होगी और धन के मार्ग खुलेंगे. 3 शाम को घर के उत्तर-पूर्व कोने में गाय के घी का दीपक जलाएं. दीपक में कॉटन की जगह लाल रंग के धागे का इस्तेमाल करें. दीपक में कुछ केसर भी लगाएं. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का यह अचूक तरीका है. 4 नई चाँद की रात को बहती नदी के पानी में 5 लाल फूल और 5 जलाई गई दीये छोड़ दें. इस उपाय से धन लाभ मिलने के प्रबल आसार रहेंगे.

लाल मिर्च के टोटके कभी खाली नहीं जाते हैं,सफलता पाने का उपाय

  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रेड चिली के इस्तेमाल से कई तकलीफों से छुटकारा पाया जा सकता है। लाल मिर्च से आर्थिक समस्या से निजात पाया जा सकता है। साथ ही कार्य में सफलता पाने के लिए इसका टोटका फायदेमंद है। लाल मिर्च शत्रु को परास्त करने में भी उपयोगी है। आइए जानते हैं लाल मिर्च के आसान उपायों के बारे में जो हर परेशानियों को दूर करेगा। धन के लिए उपाय घर में बरकत व माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए एक रुमाल में 7 लाल मिर्च को बांधकर रखें। इसे उस स्थान पर रखें, जहां आप पैसे रखते हैं। ऐसा करने से घर में धन टिकेगा और फिजूलखर्ची नहीं होगी। सफलता पाने का उपाय कई कोशिशों के बाद भी किसी क्षेत्र में सफलता नहीं मिल पाती है। इससे व्यक्ति निराश होने लगताहै। ऐसे में लाल मिर्च का उपयोग इस समस्या से राहत दिला सकता है। इसके लिए 5 सूखी लाल मिर्च लें। किसी भी काम को करने के लिए बाहर जाने से पहले घर की दहलीज पर रखे दें। इसके बाद ही घर के बाहर कदम रखें। नजर दोष दूर करने का उपाय नजर दोष के कारण जातक को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नजर दोष की वजह से बनते हुए कार्य बिगड़ जाते हैं। साथ ही व्यक्ति को...

दुकान में हजारों ग्राहकों की लगी रहेगी भीड़. आजमाएं यह चमत्कारी उपाय,

  खाली दुकान से टेंशन देती है। पैसा और टाइम दोनों खराब होते हैं। दुकान पर मक्खियां मार रहे हो तो आपके लिए यह आलेख बिल्कुल सही है। बिक्री कम होने की वजह से पैसो की तंगी आती है और महंगाई के इस जमाने में लोग जरूरी खर्च भी पूरे नही कर पाते हैं। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हो तो कुछ दिए गए उपाय जरूर कर लें। 1. सबसे पहले टोटका है जब भी आप कोई नया काम शुरू करे या नयी दुकान शुरू करे तब चांदी की एक कटोरी में धनियाँ डाले और उस पर गणेश जी (Ganesh ji) और माँ लक्ष्मी  की चांदी की मूर्ति स्थापित करे। इस कटोरी को दुकान की पूर्व दिशा मे स्थापित करे। 2. दुकान में मिट्टी के 4 बर्तन रखे और उसमें तिल, जौ,पीली सरसों और साबुत हरे मूंग डाले। ये दुकान में किसी भी जगह पर रख दे। इन बर्तनों को एक साल के बाद बहते पानी में विसर्जित कर दे। ग्राहक बढाने के टोटके से ग्राहक आपकी दुकान की ओर आकर्षित होगे और आपको फायदा होने लगेगा। 3. काला धागा ले और उसमें एक नीम्बू और सात हरी मिर्च पिरोए और कील में मंगलवार या शनिवार को टांग दे। नीम्बू में कोई दाग नही होना चाहिए। एक बात का ख़ास ध्यान रखना है कि ये नीम्बू मिर्च...

कारोबार में होगा मनचाहा लाभ, अपनाएं ये आसान उपाय

  दुकान,फैक्ट्री,कार्यस्थल की बाधाओं के लक्षण किसी दुकान या फैक्ट्री के मालिक का दुकान या फैक्ट्री में मन नहीं लगना, ग्राहकों की संख्या में कमी आना, आए हुए ग्राहकों से मालिक का अनावश्यक तर्क-वितर्क-कुतर्क और कलह करना, श्रमिकों व मशीनरी से संबंधित परेशानियां, मालिक को दुकान में अनावश्यक शारीरिक व मानसिक भारीपन रहना, दुकान या फैक्ट्री जाने की इच्छा न करना, तालेबंदी की नौबत आना, दुकान ही मालिक को खाने लगे और अंत में दुकान बेचने पर भी नहीं बिके। कार्यालय बंधन के लक्षण ये हैं कार्यालय बराबर नहीं जाना, साथियों से अनावश्यक तकरार, कार्यालय में मन नहीं लगना, कार्यालय और घर के रास्ते में शरीर में भारीपन व दर्द की शिकायत होना, कार्यालय में बिना गलती के भी अपमानित होना। घर-परिवार में बाधा के लक्षण परिवार में अशांति और कलह, बनते काम का ऐन वक्त पर बिगड़ना, आर्थिक परेशानियां, योग्य और होनहार बच्चों के रिश्तों में अनावश्यक अड़चन, विषय विशेष पर परिवार के सदस्यों का एकमत न होकर अन्य मुद्दों पर कुतर्क करके आपस में कलह कर विषय से भटक जाना, परिवार का कोई न कोई सदस्य शारीरिक दर्द, अवसाद, चिड़चिड़ेपन एवं...

राई के ये 10 उपाय, रातों-रात बन जाएंगे मालामाल

  रविवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे लाल कपड़े में राई रखने से समस्याएं दूर होंगी घर के कोने में राई रखने से दरिद्रता से छुटकारा मिलता है 1.ज्योतिष शास्त्री गिरधारी मिश्र के अनुसार राई का प्रयोग बहुत असरदार होता है। रविवार के दिन किए गए इस उपाय का प्रभाव 24 घंटे में ही दिखने लगता है। इसे घर के एक कोने में छुपाकर रखने से दरिद्रता से छुटकारा पाया जा सकता है। 2.जिन लोगों का कोई काम नहीं बनता है उन्हें रवविार के दिन किसी गरीब को राई का दान करना चाहिए। साथ ही दक्षिणा भी देनी चाहिए। इससे आपकी जिंदगी में आने वाली बाधाएं दूर होंगी। 3.रविवार के दिन सुबह ताजे पानी से भरे एक घड़े में राई के पत्ते डालकर रखें। अब इसे सूर्य देव के सामने रखकर उनका ऊँ सूर्याय नमः मंत्र पढ़ें। प्रत्येक बार मंत्र के खत्म होने पर पानी में फूंक डालें। इससे जल अभिमंत्रित हो जाएगा। अब इस जल से स्नान करने पर गरीबी से छुटकारा मिलेगा 4.अगर आपका व्यापार नहीं चल रहा है तो रविवार के दिन सुबह तीन अलग-अलग छोटे बर्तनों में राई, काले तिल, साबुत धनिया और साबुत नमक मिलाकर अपने व्यापार स्थल पर रख दें। इससे व्यापार में वृद्धि होने ...