ज्योतिषी और टोटके की यह कला सदियों पुरानी है लेकिन आज के समय में कुछ लोग इस को अंधविश्वास मानते हैं | सबके अपनी अपनी सोच की बात है, कुछ बातें तो हमारे शास्त्रों में भी लिखी हुई हैं
1 मूल रूप से यह नया चंद्रमा देवी कालिका से जुड़ा हुआ है, इसीलिए उनकी पूजा भी महत्वपूर्ण है. इस दिन लक्ष्मी पूजा का भी महत्व है. कहा जाता है कि इसी दिन दोनों देवी का जन्म हुआ था.
2 दिवाली पर महालक्ष्मी की पूजा में सात मुखी दीपक जलाएं और माता के सामने पीली कौडिय़ां रखें. इससे आप लक्ष्मी माता की कृपा होगी और धन के मार्ग खुलेंगे.
3 शाम को घर के उत्तर-पूर्व कोने में गाय के घी का दीपक जलाएं. दीपक में कॉटन की जगह लाल रंग के धागे का इस्तेमाल करें. दीपक में कुछ केसर भी लगाएं. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का यह अचूक तरीका है.
4 नई चाँद की रात को बहती नदी के पानी में 5 लाल फूल और 5 जलाई गई दीये छोड़ दें. इस उपाय से धन लाभ मिलने के प्रबल आसार रहेंगे.
Comments
Post a Comment