आँखों की कमजोरी के लक्षण आंखों में दर्द रहना आँखों में सूजन या लालिमा होना आंखों को कई बार मलना मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर देखते वक्त एक आंख बंद करके एक आंख से देखना या देखते देखते एक आंख बंद हो जाना खोलकर देखना सिर में अक्सर दर्द रहना (सिर दर्द के अन्य कारण भी हो सकते हैं। इसलिये डॉक्टर की सलाह अवश्य लें) आंखों में तेज रोशनी लगने पर दर्द होना या बर्दाश्त न कर पाना दूर या कुछ लोगों को पास की चीजें स्पष्ट नजर न आना आई बॉल की गति में बदलाव होना डबल विजन आंखों का तिरछापन दिखना आँखों में थकान रहना आंखों के सामने अंधेरा छा जाना या धुंधला दिखना भी आँखों की कमजोरी के लक्षण हो सकते हैं। आंख से पानी आना आंखों का लाल होना बच्चों की आँखे कमजोर होने के लक्षण अगर बच्चा ब्लैकबोर्ड का या किताब पढ़ने में आँखे छोटी या बड़ी कर रहा है या गलत शब्द पढ़ रहा है। तब आपके बच्चे में आँखों की कमजोरी के लक्षण हो सकते हैं अगर बच्चा धूप में निकलने के काफी देर बाद भी एक या दोनों आँखें बंद कर ले रहा है तो ऑंखें कमजोर होने के संकेत हो सकते हैं। अक्सर बच्चे अपनी नज़र तिरछी या भेंगा करके देखते हैं, यह भी आँखों के कम...
धर्मसंसार. वास्तुऔरज्योतिष, हैल्थ,किशोरवस्था, धनप्राप्तिकेटोटके,