जीवन में परेशानियों का लगे रहने से मनुष्य वह नहीं कर पाता जो करना चाहता. असफलता और समय से पीछे चलने का सबसे बड़ा कारण यही है. हर कोई अपनी तरफ से कोशिश करता है. लेकिन जरूरी नहीं है कि कोशिश सफल ही हो जाये. हमारे जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव ग्रह नक्षत्रों का पड़ता है. कुंडली में जैसी ग्रहों की अवस्था वैसी ही हमारी स्थिति. 45 दिन ये उपाय करने से बदलेगी आपकी किस्मत अगर आप विपरीत परिस्थितियों से घिरे हुए हैं, तो ये समय का चक्र है. यह दौर समय के साथ ही बदलेगा. एक उपाय के रूप में आप प्रतिदिन सोते समय एक सिक्का अपने सिरहाने के नीचे रख लें. अगले दिन उस सिक्के को किसी जरूरतमंद को दान कर दें. यह उपाय आप 45 दिन लगातार कीजिए. आपके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आयेगा. विपरीत परिस्थितियों से बाहर निकलने के लिए कोई न कोई रास्ता जरूर आपको दिखाई देगा. इन तीन दिनों अवश्य करें दान, अवश्य होगा लाभ मनुष्य सिर्फ अपने हिस्से का ही कर्म कर सकता है. कभी कभी ऐसा होता है कि ऐन मौके पर भाग्य साथ नहीं देता है. जब चीजें आपके नियंत्रण में नहीं हैं, तो उसे नियति पर ही छोड़ दीजिए. प्रत्येक महीने में पूर्णिमा, अमावस्या औ...
धर्मसंसार. वास्तुऔरज्योतिष, हैल्थ,किशोरवस्था, धनप्राप्तिकेटोटके,