अगर आप विपरीत परिस्थितियों से घिरे हुए हैं, तो ये समय का चक्र है. यह दौर समय के साथ ही बदलेगा. एक उपाय के रूप में आप प्रतिदिन सोते समय एक सिक्का अपने सिरहाने के नीचे रख लें. अगले दिन उस सिक्के को किसी जरूरतमंद को दान कर दें. यह उपाय आप 45 दिन लगातार कीजिए. आपके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आयेगा. विपरीत परिस्थितियों से बाहर निकलने के लिए कोई न कोई रास्ता जरूर आपको दिखाई देगा.
इन तीन दिनों अवश्य करें दान, अवश्य होगा लाभ
मनुष्य सिर्फ अपने हिस्से का ही कर्म कर सकता है. कभी कभी ऐसा होता है कि ऐन मौके पर भाग्य साथ नहीं देता है. जब चीजें आपके नियंत्रण में नहीं हैं, तो उसे नियति पर ही छोड़ दीजिए. प्रत्येक महीने में पूर्णिमा, अमावस्या और संक्रांति का आना निश्चत है. आप उन तारीखों को डायरी में नोट कर लीजिए, ताकि आपको याद रह सके. इन तीन दिन आप अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दीजिए. कुछ नहीं हो सके, तो सवा किलो चावल ही किसी गरीब को दान कर दीजिए. यह कार्य आपके भाग्य केा सपोर्ट करेगा. बिगड़े हुए कार्य को बना देगा.
दान से जो मिलता है उतना यज्ञ, धार्मिक कर्मकांड और तीर्थाटन से भी नहीं मिलता. क्योंकि इस कार्य से आप किसी के दिल से आशीर्वाद के पात्र होते हैं और यही आपको भगवान, आपके इष्ट देवता से कनेक्ट करता है. यह कार्य आप बिना किसी उम्मीद के कीजिए. आपको बहुत लाभ होगा. दान से इष्ट देवता, कुल देवता, नवग्रह देवता ये सभी खुश हो जाते हैं और आपकी समस्याओं को हर लेते हैं.
अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तो को शेयर करना ना भूले।
यह भी पढ़े :- राजस्थान फ्री स्मार्ट मोबाइल योजना 2022
जीवन एक बांसुरी की तरह है जिस तरह बांसुरी में अनेक छेद होते है उसी.....
Comments
Post a Comment