बिल्ली की यह चीज़, घर में रख दें बरस पड़ेगी लक्ष्मी
यह उपाय बहुत ही आसन भी है। यदि इस उपाय को दृढ़ विश्वास के साथ आजमाया जाए तो माता लक्ष्मी आप पर कृपा बरसने लगती है। यहां तक ठप कारोबार भी चलने लगते हैं, दरिद्रता का नाश हो जाता है। इस उपाय के करने से आपके दिन बहुरने में समय नहीं लगता है।
अगर बिल्ली की जेर आपको कही से प्राप्त हो जाए तो उसे हल्दी का चूर्ण लगाकर सुखा लें। ऐसी जेर किसी शुभ मुहूर्त में तिजोरी या भंडार में रखने से धन-धान्य की वृद्धि होती है। इसके प्रभाव से बंद कारोबार भी खुल जाते है। दरिद्रता दूर हो जाती है। बिल्ली की जेर जिस घर में होगी, उस घर में किसी चीज की कमी नहीं रहती है। यह बहुत ही प्रभावी शगुन माना जाता है।हालांकि सच्चाई यह भी है कि बिल्ली की जेर को प्राप्त करना इतना सहज नहीं है, लेकिन सौभाग्यवश आपको यह मिल गई है तो इस टोटके को जरूर अजमाएं। इससे माता लक्ष्मी की कृपा आप पर विशेष रूप से होती है। धन-वैभव प्राप्ति में आने वाली बाधाएं तत्काल माता लक्ष्मी की कृपा से दूर होती है
Comments
Post a Comment