Skip to main content

Saree For Women इन पर अभी भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

दीवाली पर धन वृद्धि के प्राचीन टोटके

 देवी लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के ल‍िए यूं तो ज्‍योत‍िष में कई उपाय बताये गए हैं। ज‍िनका प्रयोग कभी भी क‍िया जा सकता है। लेक‍िन धन वृद्धि के ल‍िए कुछ ऐसे ही प्राचीन टोटके हैं ज‍िन्‍हें केवल व‍िशेष अवसरों पर ही क‍िया जाता है। ऐसे ही कुछ हैं जो व‍िशेषतौर पर दीवाली के द‍िन ही क‍िये जाते हैं। मान्‍यता है क‍ि देवी लक्ष्‍मी इनसे अत्‍यंत प्रसन्‍न होती हैं और जातक को धन-धान्‍य का आशीर्वाद देती हैं। तो आइए दीवाली के द‍िन क‍िये जाने वाले इन प्राचीन टोटकों के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं




कमलगट्टे की माला से जपें ये व‍िशेष मंत्र

कहते हैं क‍ि अगर कोई व्‍यक्ति आर्थिक तंगहाली से जूझ रहा हो तो उसे दीवाली के द‍िन महालक्ष्मी के महामंत्र ‘ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊं महालक्ष्मयै नम:’ का कमलगट्टे की माला से कम से कम 108 बार जप करना चाह‍िए। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से जातक के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती।

पीपल के पेड़ के नीचे करें ये व‍िशेष टोटका

दीवाली अमावस्या के दिन पड़ती है। इसलिए इस दिन सुबह-सवेरे पीपल के पेड़ में जल जरूर दें। इससे शनि ग्रह संबंध‍ित सभी दोष तो खत्‍म होते ही हैं। साथ ही कालसर्प दोष भी खत्म हो जाता है। ध्‍यान रखें क‍ि पीपल में सुबह-सवेरे जल चढ़ाने के बाद देर रात सरसों तेल का दीपक जलाना न भूलें। दीपक रखने के बाद चुपचाप अपने घर लौट जाएं। गलती से भी पीछे मुड़कर न देखें।

लक्ष्‍मी पूजन के बाद जरूरी है ये टोटका

दीवाली के द‍िन व‍िध‍ि-व‍िधान से मां लक्ष्‍मी की पूजा करने के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाएं। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से जातक और पर‍िवार के सभी सदस्‍यों के जीवन से दरिद्रता का नाश हो जाता है। साथ ही देवी लक्ष्‍मी का भी आगमन होता है। इसके अलावा दीवाली के द‍िन प्रथम पूज्य श्रीगणेश को दूर्वा जरूर अर्पित करें। मान्‍यता है क‍ि गणेशजी को दूर्वा की 21 गांठ चढ़ाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। जीवन में सुख-समृद्धि की कमी नहीं होती।

दीवाली के द‍िन जरूर खरीद लाएं यह

दीवाली के द‍िन देवी लक्ष्‍मी की कृपा पाने के ल‍िए यह टोटका काफी पुराना है। लेक‍िन मान्‍यता है क‍ि इसे करने से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती। इसल‍िए दीवाली के द‍िन एक नई झाड़ू जरूर खरीदें। झाड़ू लाने के बाद उसकी पूजा करके पूरे घर की सफाई करें और झाड़ू को छिपाकर रख दें। ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी की कृपा म‍िलती है।

लक्ष्‍मी पूजा में इसे रखना न भूलें

धन वृद्धि के ल‍िए दीवाली के दिन होने वाली लक्ष्मी पूजा में एक या फिर दो हल्दी की गांठ रखें। लक्ष्मी पूजा संपन्‍न होने के बाद हल्दी की गांठ को घर में वहां रखें जहां पर आप अपने रुपए-पैसे रखते हों। ऐसा करने से धन में बरकत बढ़ने लगती है।

इससे तो लक्ष्‍मी मां जल्‍दी ही प्रसन्‍न हो जाती हैं

दीवाली के द‍िन कुल देवता और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा व‍िध‍ि-व‍िधान से करें। इसके बाद पीली कौड़‍ियों का टोटका करना न भूलें। इससे देवी लक्ष्‍मी अत्‍यंत शीघ्र प्रसन्‍न होती हैं। इसके ल‍िए लक्ष्‍मी पूजा में पीले रंग की कौड़‍ियां रखें। मान्‍यता है क‍ि इस उपाय से जातक की धन संबंधी सारी परेशानियां हमेशा के लिए खत्म हो जाती हैं। साथ ही रुका हुआ धन भी वापस म‍िल जाता है।


Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान फ्री स्मार्ट मोबाइल योजना 2022

राजस्थान फ्री स्मार्ट मोबाइल योजना 2022  23 फरवरी 2022 को राजस्थान सरकार द्वारा घोषणा की गई थी राजस्थान के प्रत्येक चिरंजीवी योजना लाभार्थी महिलाओं को फ्री स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। राजस्थान के लगभग 1. 32 करोड़ जान आधार कार्ड धारक महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन दिए जाएंगे। आप को बता दे की यह स्मार्टफोन जल्द ही नवंबर के महीने में देने शरु कर दिए जाएंगे।  राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान फ्री मोबाइल योजना की शरुआत की गई है। rajasthan free mobile yojana के नाम से जाना जाता है। इस योजना के अंतर्गत चिरंजीवी योजना में शामिल जान-आधार कार्ड धारक महिलाओं को फ्री में राजस्थान सरकार द्वारा मोबाइल दिए जाएंगे। अगर आपका नाम चिरंजीवी योजना में है तो आपको इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा फ्री में स्मार्ट फ़ोन दिए जाएंगे। यदि आप राजस्थान फ्री योजना लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो हमारे पोस्ट में अंत तक बने रहे।  राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के अंतर्गत फ्री में मोबाइल दिए जाने वाले मोबाइल की कीमत 9500 रु और साथ ही और भी सुविधाएं दी जाएगी जैसे 3 साल तक हर महीने...

45 दिन ये उपाय करने से बदलेगा भाग्य, खुल जाएगी बंद किस्मत

जीवन में परेशानियों का लगे रहने से मनुष्य वह नहीं कर पाता जो करना चाहता. असफलता और समय से पीछे चलने का सबसे बड़ा कारण यही है. हर कोई अपनी तरफ से कोशिश करता है. लेकिन जरूरी नहीं है कि कोशिश सफल ही हो जाये. हमारे जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव ग्रह नक्षत्रों का पड़ता है. कुंडली में जैसी ग्रहों की अवस्था वैसी ही हमारी स्थिति. 45 दिन ये उपाय करने से बदलेगी आपकी किस्मत अगर आप विपरीत परिस्थितियों से घिरे हुए हैं, तो ये समय का चक्र है. यह दौर समय के साथ ही बदलेगा. एक उपाय के रूप में आप प्रतिदिन सोते समय एक सिक्का अपने सिरहाने के नीचे रख लें. अगले दिन उस सिक्के को किसी जरूरतमंद को दान कर दें. यह उपाय आप 45 दिन लगातार कीजिए. आपके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आयेगा. विपरीत परिस्थितियों से बाहर निकलने के लिए कोई न कोई रास्ता जरूर आपको दिखाई देगा. इन तीन दिनों अवश्य करें दान, अवश्य होगा लाभ मनुष्य सिर्फ अपने हिस्से का ही कर्म कर सकता है. कभी कभी ऐसा होता है कि ऐन मौके पर भाग्य साथ नहीं देता है. जब चीजें आपके नियंत्रण में नहीं हैं, तो उसे नियति पर ही छोड़ दीजिए. प्रत्येक महीने में पूर्णिमा, अमावस्या औ...

27 साल बाद दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा पर रहेगा सूर्यग्रहण का साया,दीपावली पूजन का मुहूर्त

इस बार पांच के बजाय छह दिन का होगा दीपोत्सव, 27 साल बाद दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा पर रहेगा सूर्यग्रहण का साया, गोविंद देवजी मंदिर में खुलेंगे पट, होगा संकीर्तन, जयपुर में शाम 4.32 बजे दिखेगा सूर्यग्रहण, शाम 5.50 बजे होगा सूर्यास्त इस वर्ष के आखिरी सूर्य ग्रहण के कारण इस बार पांच दिवसीय दीपोत्सव छह दिवसीय होगा। चर्तुदशी युक्त अमावस्या में दिवाली का पर्व 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य पं.दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि 25 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा के दिन खंडग्रास सूर्यग्रहण रहेगा, भारत में ग्रहण की शुरूआत शाम 4.15 से 5.30 के मध्य होगी। ऐसा संयोग 27 साल बाद बना है। 25 अक्टूबर को सुबह 4.15 बजे से सूतक लग जाएगा। सूर्य ग्रहण का प्रभाव होने से गोवर्धन पूजा और अन्नकूट अगले दिन बुधवार को मनाया जाएगा। जयपुर में शाम 4.32 बजे सूर्यग्रहण प्रारंभ होगा, शाम 5.50 बजे सूर्यास्त होगा। यानि 52 प्रतिशत सूर्यग्रहण होने से शाम 5.33 बजे आधा बिंब 50 प्रतिशत ही चमकीला दिखेगा। सबसे पहले जम्मूकश्मीर में शाम 4.15 बजे ग्रहण दिखेगा। ग्रहण के समय होगा सूर्य अस्त बिड़ला तारामंडल के सहायक निदेशक संदीप भट...