देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए यूं तो ज्योतिष में कई उपाय बताये गए हैं। जिनका प्रयोग कभी भी किया जा सकता है। लेकिन धन वृद्धि के लिए कुछ ऐसे ही प्राचीन टोटके हैं जिन्हें केवल विशेष अवसरों पर ही किया जाता है। ऐसे ही कुछ हैं जो विशेषतौर पर दीवाली के दिन ही किये जाते हैं। मान्यता है कि देवी लक्ष्मी इनसे अत्यंत प्रसन्न होती हैं और जातक को धन-धान्य का आशीर्वाद देती हैं। तो आइए दीवाली के दिन किये जाने वाले इन प्राचीन टोटकों के बारे में विस्तार से जानते हैं
पीपल के पेड़ के नीचे करें ये विशेष टोटका
लक्ष्मी पूजन के बाद जरूरी है ये टोटका
दीवाली के दिन विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करने के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से जातक और परिवार के सभी सदस्यों के जीवन से दरिद्रता का नाश हो जाता है। साथ ही देवी लक्ष्मी का भी आगमन होता है। इसके अलावा दीवाली के दिन प्रथम पूज्य श्रीगणेश को दूर्वा जरूर अर्पित करें। मान्यता है कि गणेशजी को दूर्वा की 21 गांठ चढ़ाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। जीवन में सुख-समृद्धि की कमी नहीं होती।
दीवाली के दिन जरूर खरीद लाएं यह
दीवाली के दिन देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए यह टोटका काफी पुराना है। लेकिन मान्यता है कि इसे करने से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती। इसलिए दीवाली के दिन एक नई झाड़ू जरूर खरीदें। झाड़ू लाने के बाद उसकी पूजा करके पूरे घर की सफाई करें और झाड़ू को छिपाकर रख दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है।
लक्ष्मी पूजा में इसे रखना न भूलें
धन वृद्धि के लिए दीवाली के दिन होने वाली लक्ष्मी पूजा में एक या फिर दो हल्दी की गांठ रखें। लक्ष्मी पूजा संपन्न होने के बाद हल्दी की गांठ को घर में वहां रखें जहां पर आप अपने रुपए-पैसे रखते हों। ऐसा करने से धन में बरकत बढ़ने लगती है।
Comments
Post a Comment