Skip to main content

Posts

Saree For Women इन पर अभी भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

बच्चों की आँख कमजोर होने के कारण एवं लक्ष्ण और उपाय

बच्चों की आँख कमजोर होने के कारण एवं लक्ष्ण और उपाय   बार-बार आंखों को मलना  अगर आपका बच्चा अक्सर अपनी आंखों को मलता रहता है इसके अलावा किसी भी वस्तु को देखने के लिए वो अपनी आंखों पर जोर डालता है या आंखों को आगे करके देखने का प्रयास करता है तो समझ जाएं कि कहीं न कहीं ये आंखों की कमजोरी की निशानी है। एक आंख को खोलकर और दूसरी आंख को बंद करके देखना अगर आपका बच्चा मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर या अन्य कुछ भी जिनसे तेज रोशनी निकलती है को देखने के दौरान एक आंख बंद कर लेता है तो इसकी अनदेखी न करें। सिर में अक्सर दर्द होना अगर आपका बच्चा पढ़ाई करने के कुछ देर बाद कह रहा है कि उसके सिर में तेज दर्द हो रहा है या फिर टीवी वगैरह देखने के बाद सिर दर्द की शिकायत आपसे करता है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। आंख में दर्द बच्चे की आंखों में दर्द हो रहा हो या अगर वो ये कह रहा है कि उसकी आंखों में कुछ चुभन जैसी महसूस हो रही है तो इसका मतलब की आंखें कमजोर हो रही है। इसके अलावा आंखों से पानी आने की समस्या को भी नजरंदाज नहीं करें। तेज रोशनी को बर्दाश्त नहीं कर पाना हालांकि अचानक तेज रोशनी नजर आने पर सबक...

विवाह की अड़चनों को दूर करने का उपाय, करते ही होती है चट मंगनी और पट शादी

विवाह की अड़चनों को दूर करने का उपाय, करते ही होती है चट मंगनी और पट शादी   कुंवारे लड़के लड़कियां इन धुनों को सुनकर अपनी शादी के सपने सजाए बैठे हैं। यदि आपके भी शादी के अरमान जग उठे हैं और आप भी अपनी शादी के सपने देख रहे हैं तो आज हम आपके लिए लाल किताब में दिए कुछ अचूक उपाय लेकर आए हैं। प्रतिदिन नहाने के पानी में हल्दी डालकर स्नान करें।  यदि विवाह के लिए आपको कोई साथी नहीं मिल रहा है तो बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं और किन्नरों को धन दान दें। यदि कोई लड़की जल्द ही विवाह करना चाहती हैं तो उसे 16 सोमवार का व्रत रखना चाहिए, भगवान शिव को जल अर्पित करना चाहिए। 1. पीले फूलों की माला चढ़ाएं: शादी ब्याह में आ रही अड़चन को दूर करने और मनचाहा जीवन साथी पाने के लिए बृहस्पतिवार को पीले फूलों की माला भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को चढ़ाएं। इससे आपके शादी ब्याह में आ रही सभी विघ्न-बाधाएं दूर होंगी और आपके ब्याह का सपना जल्द पूरा होगा। 2. गाय को लगाएं भोग: चट मंगनी पट ब्याह के लिए बृहस्पतिवार को गाय की पूजा करें और भोग लगाएं। भोग के दौरान दो आटे के पेड़े बनाए और उस पर थोड़ी हल्दी लगाए...

लाख कोशिशों के बाद भी नहीं हो रही शादी तो जानिए ये उपाय,होगी चट मंगनी पट ब्याह..

  लाख कोशिशों के बाद भी नहीं हो रही शादी तो जानिए ये उपाय,होगी चट मंगनी पट ब्याह.. ग्रहों के कमजोर होने से शादी में कोई न कोई रुकावट आती रहती हैं। ऐसे में ये उपाय अपना सकते हैं। इससे विवाह में आ रही हर अड़चन को खत्म हो जाएगी। और पढ़े :-   धनतेरस पर इस उपाय से हो जाएंगे मालामाल, साल भर नहीं होगी पैसों की कमी, 1 अगर कुंडली में मांगलिक दोष हैं तो इसके लिए हनुमान जी की पूजा करें। इससे आपको लाभ मिलेगा। इसके लिए मंगलवार के दिन व्रत रखकर भगवान हनुमान की पूजा करें और भोग में गेहूं के आटे और गुड़ से बने लड्डू चढ़ाएं। इसके साथ ही सिंदूर चढ़ाएं। 2. गुरुवार के दिन पीली वस्तुओं को दान करें। इससे भी विवाह योग जल्द बन जाता है।  3. लड़का और लड़की प्रत्येक गुरुवार के दिन नहाने वाले पानी में थोड़ा सा हल्दी डालकर स्नान करें।  4. विवाह के लिए लड़का-लड़की भगवान शिव के मंदिर जाएं और माता पार्वती के साथ उनकी पूजा करें। इससे आपको लाभ मिलेगा।  5. कन्याएं चाहे तो 16 सोमवार का व्रत विधि-विधान से रख सकती हैं और व्रत के साथ माता पार्वती और शिव जी की पूजा करें।  6. जिन लोगों का विवा...

सुबह-सुबह कर लें कबूतर के दर्शन, बन जाएगा दिन, घर में आएगी सुख-समृद्धि

  हिंदू धर्म  में कई मान्यताएं हैं, कई चीजों का घर में आना शुभ और अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है. जैसे पंक्षियों का आने का भी एक महत्व है. अगर कबूतर  आपके घर पर आ रहे हैं या घोंसला बना रहे हैं तो इसके भी अपने मायने हैं. हिंदू धर्म में वास्तु को काफी ज्यादा महत्व दिया जाता है. कई लोग घर में कबूतर के आने को शुभ कहते हैं और कई लोग इसे अशुभ मानते हैं.   चलिए आज जानते हैं आपके लिए कबूतर कितना लकी है  घर में घोंसला बनाने  से आती है शांति मान्यता के अनुसार कबूतर को मां लक्ष्मी का भक्त माना जाता है. कई लोग घर में कबूतर का आना शुभ मानते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि घर में कबूतर घोंसला बना ले तो परिवार में सुख समृद्धि आने लगती है वहीं कुछ लोगों का मानना है कि कबूतर का आना अशुभ होता है. अगर आपके घर की बालकनी या छत पर कबूतर ने अपना घर बनाया है तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए इससे घर में परेशानियां बढ़ने लगती हैं और परिवार के सदस्य की प्रगती में बाधा उत्पन्न होती है शांति का प्रतीक है कबूतर  कबूतर शांति का प्रतीक है, इसलिए अगर आपके घर में कबूतर आते ह...

सर्दियों में सफेद तिल आयुर्वेद के अनुसार गुणों से है भरपूर..जानें तिल खाने के फायदे-

  सर्दियों में सफेद तिल आयुर्वेद के अनुसार गुणों से है भरपूर..जानें तिल खाने के फायदे-  तिल में मौजूद पोषक तत्व  तिल में सेसमीन नाम का एन्टीऑक्सिडेंट पाया जाता है जो कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है। अपनी इस खूबी की वजह से ही यह लंग कैंसर, पेट के कैंसर, ल्यूकेमिया, प्रोस्टेट कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर होने की आशंका को कम करता है। इसके अलावा भी तिल के कई फायदे हैं। तिल खाने के फायदे-  -शरीर में खून की मात्रा को सही बनाए रखने में भी मददगार है तिल।   -बाल और त्वचा को मजबूत और सेहतमंद रखने के लिए रोजाना तिल का सेवन बहुत ही लाभकारी माना जाता है।  -तिल में मौजूद प्रोटीन  पूरे शरीर को भरपूर ताकत और एनर्जी से भर देता है. इससे मेटाबोलिज्म भी अच्छी तरह काम करता है।  -तिल में कुछ ऐसे तत्व और विटामिन पाए जाते हैं जो तनाव और डिप्रेशन को कम करने में सहायक होते हैं। -तिल में कई तरह के लवण जैसे कैल्शिेयम, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक और सेलेनियम होते हैं जो हृदय की मांसपेशि‍यों को सक्रिय रूप से काम करने में मदद करते हैं। -तिल में डाइट्री प्रोटीन और एमिनो एसिड होता है जो ब...

घर में इस जगह रखें पैसे, दिन दोगुनी रात चौगुनी होगी

    घर में इस जगह रखें पैसे, दिन दोगुनी रात चौगुनी होगी तिजोरी रखने के वास्तु नियम उत्तर दिशा को धन के देवता भगवान कुबेर की दिशा मानी जाती है। वास्तु के अनुसार, जिस कैश बॉक्स, तिजोरी या अलमारी में आप अपना कीमती सामान रखते हैं उसे हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में रखने से सौभाग्य आता है और दोगुना धन की वृद्धि होती है। दक्षिण दिशा की ओर न खुले तिजोरी का दरवाजा उत्तर दिशा की ओर तिजोरी रखते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि उसका दरवाजा कभी भी दक्षिण की ओर नहीं होना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि धन की देवी लक्ष्मी दक्षिण से यात्रा करती हैं और उत्तर में बस जाती हैं। इसलिए इस दिशा में दरवाजा रखने से पैसा कभी नहीं रुकता है। उत्तर नहीं तो इस दिशा में रखें तिजोरी अगर आप किसी कारणवश उत्तर दिशा की ओर तिजोरी नहीं रख सकते हैं, तो पूर्व दिशा की ओर रख लें। इस दिशा में दुकान की तिजोरी रखना शुभ माना जाता है। यदि कैशियर दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके बैठता है, तो तिजोरी को उसके बाएं हाथ की ओर रखना चाहिए और यदि उसका मुख पूर्व की ओर है, तो उसे दाईं ओर रखना चाहिए। इन...
  करवा चौथ का व्रत कैसे किया जाता है. पूजा विधि .. इस दिन मुख्य रूप से चन्द्रमा की पूजा होती है। ऐसी मान्तया है की चन्द्रमा की पूजा से जीवन में सुख में समृद्धि बनी  रहती है और भावी जीवन सुखमय होता है।   यदि करवा चौथ के दिन आप विधि विधान के साथ पूजा करेंगी तो ये आपके जीवन के लिए तो अच्छा ही है और इससे पत्ति  की लम्बी उम्र का आशीर्वाद भी मिलता है। आइये जानते है करवा चौथ में पूजा की सही विधि के बारे में।  करवा चौथ का व्रत कैसे किया जाता है।  1 . जो स्त्रियां करवा चौथ का व्रत करती है उन्हें इस दिन सूर्यादय से पहले उठना चाहिए।  2 . यदि आप सरगी का पालन करती है तो इसे सूर्यादय से पूर्व ही खाए।  3. सरगी का पालन करने वाली महिलाये करवा चौथ के दिन सबसे सरगी का सेवन करे। पानी पिए और भगवन की पूजा करके पुरे दिन के लिए निर्जला व्रत का संकल्प लें।  4. शाम के समय पूजन करते हुए पत्ती की  दीघार्यु की कामना करते हुए चन्द्रमा से प्रार्थना करे और व्रत का पारण करे।  करवा चौथ की पूजा विधि  1. करवा चौथ को पुरे दिन निर्जला उपवास रखे। रात्रि में पूज...