बच्चों की आँख कमजोर होने के कारण एवं लक्ष्ण और उपाय बार-बार आंखों को मलना अगर आपका बच्चा अक्सर अपनी आंखों को मलता रहता है इसके अलावा किसी भी वस्तु को देखने के लिए वो अपनी आंखों पर जोर डालता है या आंखों को आगे करके देखने का प्रयास करता है तो समझ जाएं कि कहीं न कहीं ये आंखों की कमजोरी की निशानी है। एक आंख को खोलकर और दूसरी आंख को बंद करके देखना अगर आपका बच्चा मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर या अन्य कुछ भी जिनसे तेज रोशनी निकलती है को देखने के दौरान एक आंख बंद कर लेता है तो इसकी अनदेखी न करें। सिर में अक्सर दर्द होना अगर आपका बच्चा पढ़ाई करने के कुछ देर बाद कह रहा है कि उसके सिर में तेज दर्द हो रहा है या फिर टीवी वगैरह देखने के बाद सिर दर्द की शिकायत आपसे करता है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। आंख में दर्द बच्चे की आंखों में दर्द हो रहा हो या अगर वो ये कह रहा है कि उसकी आंखों में कुछ चुभन जैसी महसूस हो रही है तो इसका मतलब की आंखें कमजोर हो रही है। इसके अलावा आंखों से पानी आने की समस्या को भी नजरंदाज नहीं करें। तेज रोशनी को बर्दाश्त नहीं कर पाना हालांकि अचानक तेज रोशनी नजर आने पर सबक...
धर्मसंसार. वास्तुऔरज्योतिष, हैल्थ,किशोरवस्था, धनप्राप्तिकेटोटके,